यह गाँव तिगड़ाना जिला भिवानी से आकर दादा शोभा ने लगभग 500 वर्ष पूर्व बसाया था । उन्हीं के नामकरण पर इस गाँव का नाम सुबाना रखा गया था। महलान लोग इस गाँव के खेड़ापति हैं ।
1. भूरसिंह महलान मुख्यध्यापक (सेवानिवृत ) एवं सामाजिक एवं पचांयती व्यक्ति ।
2. जमादार मांगेराम सुपुत्र श्री चन्दगी राम हैदराबाद संघर्ष में शहीद हुए । 3. लैंफ्टिडेन्ट भूपेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री रामफल सिंह वर्तमान भारतीय सेना में कार्यरत ।
4. सतबीर सुपुत्र श्री होशियार सिंह 1971 के युद्ध में नेवी के जहाज खुखरी में शहीद हुए ।
5. अरविन्द सुपुत्र श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री दरियाव सिंह वर्तमान हरियाणा प्रशासनिक सेवा में ।
6. श्री मांगेराम भारत की सेना के प्रमुख मुक्केबाज रहे। फ्रीस्टाईल कुश्ती के पहलवान भी रहे ।
7. जैलदार चन्दगीराम सुपुत्र श्री मोहर सिंह अंग्रेजी काल में जैलदार के पद पर रहे। जिनके पुत्र मांगेराम हैदराबाद के संघर्ष में शहीद हुए। जो भारतीय सेना में कार्य करते थे ।
8. सुनीता मलहान सुपुत्री श्री महेन्द्र सिंह सुनीता मलहान ने अनेक देशों व विदेशों में दिव्यांग एथलैटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रपति द्वारा रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड प्राप्त किया वर्तमान में एम. डी. यू. रोहतक में कार्यरत हैं ।
9. सचिन सुपुत्र श्री कुलदीप सिंह का हाल ही में इनकम टैक्स विभाग सूरत में अधिकारी के रूप में चयन हुआ है ।
10. कप्तान सूबे सिंह सुपुत्र श्री हरकेराम एक महान समाजसेवी तथा तीन बार गांव के सरपंच रहे हैं ।
11. प्रेमसुख सुपुत्र श्री मिरखा राम जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद होकर गांव का नाम रोशन किया ।
12. लैफ्टीनेन्ट नौबत सिंह सुपुत्र श्री रामजीलाल जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध अनेक अवार्ड प्राप्त किए । शिक्षा के विकास एवं समाज के विकास में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
13. कप्तान जोधाराम सुपुत्र श्री रूणीयां राम ने न केवल दूसरा विश्वयुद्ध लड़ा बल्कि स्नातक होने का भी उन्हें गौरव मिला । लाहौर से बी. की शिक्षा ग्रहण की। इनके लड़के सर्वगीय कर्नल अजीत सिंह ने भी भारतीय सेना में रह कर देश की रक्षा की । यह परिवार वर्तमान में हिसार में रहता है ।
14. स्वर्गीय राकेश मलहान सुपुत्र श्री कर्नल राज सिंह जिसने जम्मू एवं कश्मीर की रक्षा करते हुए, जान की बाजी लगाकर देश के काम आया । राष्ट्रपति द्वारा शौर्य पदक से सम्मानित किया गया । जो उनके पिता जी ने प्राप्त किया ।
15. डॉ0 खजानसिंह सुपुत्र श्री जगराम सिंह गुजरात विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। एन. सी. सी. में मेजर के पद पर भी रहे ।
16. श्री बलराम महलान सुपुत्र श्री रघबीर सिंह डायरैक्टर लेबर ब्यूरो भारत सरकार ।
17. श्री उमेद सिंह महलान सुपुत्र श्री रघबीर सिंह मर्चेन्ट नेवी में इलैक्ट्रीकल ऑफिसर ।
18. श्री महेन्द्र सिंह मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर ।
19. श्री रणबीर सिंह सुपुत्र श्री भगवान मर्चेन्ट नेवी में शिप कैप्टन (सेवा निवृत्त)
20. श्री रोहित सुपुत्र श्री फूल सिंह महलान मर्चेन्ट नेवी में शिप कैप्टन ।
21. श्री राज सिंह सुपुत्र श्री बलवन्त सिंह चीफ इंजीनियर मर्चेन्ट नेवी ।
22. श्री रमेश सुपुत्र श्री जगराम महलान चीफ इंजिनियर मर्चेन्ट नेवी ।
23. डॉ0 अनार सिहं महलान राजकीय कॉलेज भोपालगढ़ (राजस्थान) में प्रोफेसर के पद पर हैं ।
24. श्रीमती कल्पना चौधरी धर्मपत्नी डॉ0 अनार सिहं राजस्थान शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक है ।
25. दीपिका सिंह महलान सुपुत्री श्री डॉ0 अनार सिंह सिविल जज राजस्थान सरकार में पदासीन हैं।
26. कर्नल राज सिंह, कर्नल रणबीर सिंह सुपुत्र कप्तान रतन सिंह जो गांव सुबाना के प्रथम सरपंच बने। इनका पूरा परिवार शुरू से आज तक सेना में अधिकारी रहे हैं ।
27. छोटे राम सुपुत्र नन्दलाल जो कि प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए, अविवाहित थे ।
28. सूरजभान सुपुत्र राम स्वरूप मलहान सेवानिवृत्त जिला कोषाधिकारी राजस्थान सरकार में ।
29. चन्दगीराम सुपुत्र श्री हरनन्द जो 1914 के प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए ।
30.स्वर्गीय सी.डी. आर. भागमल सिंह सुपुत्र श्री मंगल सिंह भारतीय नौ सेना में पहले अधिकारी बने । इनके पुत्र आज भी भारतीय सेना, नौ सेना व वायु सेना में अपना दमखम दिखा रहे हैं ।
31. महाबीर सुपुत्र सुन्दर लाल, रमेश सुपुत्र जगराम, राजेन्द्र सुपुत्र मीर सिहं तथा राज सिंह सभी मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत हैं।
1 श्री भूरसिंह महलान 9813213486
2 श्री धर्म सिंह नम्बरदार — 9991808474
3 श्री जय किशन नम्बरदार — 9728764810
4 श्री बलराम नम्बरदार 9812168706