गांववासी श्री राजपाल महला ने बताया कि उलानी सिंधमुख राजस्थान से लगभग 200 साल पहले सिद्धमुख राजस्थान से आकर रावलवास खुर्द में हमारे पूर्वज आबाद हुए थे। वर्तमान में महला गोत्र के 70 घर हैं। जो अन्य गाँववासियों के सद्भावना व प्रेम से रह रहे हैं ।
1. स्व0 श्री जयसिंह
2. श्री लाचन्द, बलवन्त, नेकीराम, झण्डूराम व नन्दराम पंचायती व सामाजिक व्यक्ति हैं ।
3. श्री गुलाब सिंह महला कृषि विकास अधिकारी सेवानिवृत्त है ।
श्री राजपाल महला 9050446146, 9171446146