गाँववासी श्री दलीप सिंह महला ने बताया कि हमारे पूर्वज लगभग 200 साल पहले सिद्धमुख राजस्थान से आकर रावलवास कलाँ में हमारे पूर्वज आबाद हुए थे। वर्ममान में महला गोत्र के 25 घर हैं ।
1. श्री सुमित कुमार महला पुत्र श्री रामकुमार केन्द्रीय विद्यालय महाराष्ट्र में फिजीक्स का अध्यापक हैं ।
2. श्री लोकेश कुमार पुत्र श्री रामकुमार असिस्टैन्ट प्रोफेसर गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में कार्यरत हैं।
3. श्री मुकेश कुमार महला पुत्र श्री चन्द महला उप मण्डल अधिकारी, जीन्द में कार्यरत हैं।
1. श्री दलीप सिंह 9050032047
2. श्री कुलदीप सिंह महला 9992306609