यह गाँव हिसार जिला के अन्तर्गत तहसील नारनौंद से 8 किलो मीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में आवासित हैं। यह हड़प्पा कालीन विश्व प्रसिद्ध गाँव है। सामाजिक दृष्टि से यह गाँव राखी बाहरा का मुख्य गाँव है। यहां खाप का मुख्यालय भी है। इस गाँव को वीर योद्धा ईश्वर विश्वासी दादा साधु राम ढ़ाण्डा ने मिर्चपुर से आकर विक्रमी सम्वत् 1526 में बसाया था । वर्तमान में गाँव में ढ़ाण्डा गोत्र के लगभग 15-20 घर हैं ।
1. स्व. चौ० सन्तलाल ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच रहे ।
2. स्व. चौ0 सतवान ढ़ाण्डा उप सरपंच रहे ।
3. स्व. चौ० सुरजाराम ढ़ाण्डा प्रमुख समाज सेवी व पंचायती व्यक्ति थे ।
4. डॉ. भीम सिंह ढ़ाण्डा लैब टैकनिसियन एवं ग्लोबल हेरिटेज नैटवर्क(यू.एस.ए.) साईट कोडिनेटर हड़प्पा कालीन सभ्यता ।
5. श्री प्रदीप सिंह मल्हान सुपुत्र श्री भीम सिंह मल्हान, भारतीय वायुसेना में सार्जेन्ट के पद पर कार्यरत ।
1. श्री धर्मबीर ढाण्डा 9992898470
2. श्री भीम सिंह ढाण्डा 9466013313