यह गाँव जिला मुख्यालय भिवानी से हांसी रोड़ पर लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित है । गाँव के बुजुर्गों के कथनानुसार यह गाँव ढ़ाण्डा गोत्र के पूर्वजों ने लगभग 400वर्ष पूर्व गाँव सुबाना जिला झज्जर से आकर आवासित किया था । इस गांव के ढ़ाण्डा गोत्रीय खेड़ापति हैं । सामाजिक दृष्टि से यह गाँव जाटू खाप चौरासी के अन्तर्गत आता है ।
1. स्व0 श्री बख्तावर सिंह सुपुत्र श्री हेतराम ढ़ाण्डा दूसरे महायुद्ध में योद्धा रहे तथा एम. बी. ई. के पद से नवाजे गए। 40 वर्ष सेना में रहे ।
2. स्व0 श्री अमीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री बख्तावर सिहं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी रहे ।
3. स्व0 श्री मनफूल सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री बख्तावर सिंह तहसीलदार रहे।
4. स्व0 श्री रघुबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री बख्तावर सिंह ढ़ाण्डा, ब्लाक एजुकेशन अधिकारी रहे ।
5. श्री शमशेर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अमीर सिहं ढ़ाण्डा, भारतीय खाद्य निगम में सहायक प्रबंधक रहे ।
6. श्री सुखबीर सिंह ढ़ाडा सुपुत्र श्री मनफूल सिंह ढ़ाण्डा रिटायर्ड कर्नल भारतीय सेना ।
7. श्री वरूण सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सुखबीर सिंह ढ़ाण्डा सेवारत कर्नल, भारतीय सेना ।
8. श्री विक्रांत सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री शमशेर सिंह ढ़ाण्डा सेवारत कार्यकारी अभियन्ता एच.पी.जी. सी. एल. टी. डी
9. श्री प्रदीप ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रघुबीर सिंह ढ़ाण्डा रिटायर्ड चीफ मैनेजर ओरियन्टल बैंक ।
10. श्री जगदीप ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रधुबीर सिंह ढ़ाण्डा पूर्व चेयरमैन हरियाणा कंज्यूमर फोरम ।
11. स्व0 श्री मुबारक सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रतन सिंह ढ़ाण्डा डी०एस०पी० पुलिस रहे ।
12. स्व0 श्री प्रीत सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मुबारक सिंह ढ़ाण्डा अमरीका की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे ।
13. श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मुबारक सिंह ढ़ाण्डा रिटायर्ड भारतीय सेना ।
14. श्री नरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मुबारक सिंह ढ़ाण्डा रिटायर्ड एम. बी. बी. एस. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ।
15. श्री सलीम ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री नरेन्द्र ढ़ाण्डा अमेरिका में एम. बी. बी. एस. डाक्टर |
16. श्री सम्पन्न ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री नरेन्द्र ढ़ाण्डा एम. डी. एस कर्नल दन्त विभाग भारतीय सेना ।
17. श्री समीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री औमप्रकाश ढ़ाण्डा सहायक सुरक्षा अधिकारी, भारतीय संसद ।
18. स्व0 श्री वजीर सिहं ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सोहन लाल ढ़ाण्डा विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम रहे ।
19. स्व0 श्री गुरचरण सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सूरत सिहं ढ़ाण्डा भारतीय सेना में मेजर रहे ।
20. श्री बिल्लू सुपुत्र श्री गुरचरण सिंह ढ़ाण्डा रिटायर्ड लेक्चरर, हरियाणा शिक्षा विभाग |
21. श्री नरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री गुरचरण सिंह रिटायर्ड कर्नल भारतीय सेना
22. स्व0 श्री निरंजन सिंह सुपुत्र श्री टेक चन्द ढ़ाण्डा हरियाणा पुलिस विभाग में डी०एस०पी० रहे।
23. स्व0 श्री दीप किशोर ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री टेकचन्द ढ़ाण्डा हरियाणा सरकार में एच. सी. एस. रहे ।
24. श्री प्रदीप ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री दीप किशोर ढ़ाण्डा केन्द्रीय भारतीय वन विभाग से रिटायर्ड आई. एफ. एस. अधिकारी ।
25. स्व0 श्री सुखपाल सिहं ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रिसाल सिंह ढ़ाण्डा भारतीय सेना में कर्नल रहे ।
26. स्व0 श्री रामअवतार सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रतन सिंह ढ़ाण्डा हरियाणा सरकार में डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे ।
27. श्री गौरव ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राम अवतार ढ़ाण्डा हरियाणा सरकार में लेक्चरर रहे ।
28. श्री सुमित ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सुखपाल ढ़ाण्डा भारतीय सेना में कर्नल रहे ।
29. श्री संदीप सुपुत्र श्री बीरभान ढ़ाण्डा एम. टेक. टी. सी. एस. में अधिकारी
30. श्री राजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री कर्ण सिंह ढ़ाण्डा हरियाणा आयकर विभाग से रिटायर्ड ई. टी. ओ. ।
31. श्री सुरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा हरियाणा पुलिस में डी.एस.पी.
32. श्री कृष्ण ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री ईश्वर सिंह ढ़ाण्डा एम. बी. बी. एस एम. एस. हृदय रोग विशेषज्ञ ।
33. श्री मनदीप ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रोशन ढ़ाण्डा एम. बी. बी. एस एम. एस. उदर रोग विशेषज्ञ मैडिकल कॉलेज रोहतक ।
34. श्री अभिमन्यु ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रोशन ढ़ाण्डा एम. बी. बी. एस डाक्टर
35. श्री मनजीत ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अजीत सिंह ढ़ाण्डा एम. बी. बी. एस डाक्टर
36. श्री हरजीत ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अजीत सिंह भारतीय सेना में मेजर पदासीन ।
37. श्री जोगेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री भरत सिंह ढाण्डा भारतीय खाद्य निगम में सहायक प्रबंधक ।
38. श्री प्रतीक ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री प्रदीप ढ़ाण्डा बैंक प्रोबेशन ऑफिसर |
39. श्री जगबीर ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मुखत्यार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी हरियाणा सरकार ।
1. श्री शमशेर सिंह ढ़ाण्डा 9466571344
2. श्री सत्येन्द्र ढ़ाण्डा 9416973589
3. श्री जोगेन्द्र ढ़ाण्डा 9466132922
4. श्री जगदीश ढ़ाण्डा 9416293261