गाँव नांदड़ी में मावलिया (ढ़ाण्डा) गोत्र के लोग लगभग 200 साल पहले राजस्थान के गाँव नागल मावलिया तहसील पलसाना जिला सीकर से चलकर यहां आबाद हुए थे। वर्तमान में गाँव में मावलिया गोत्र के 40-50 घर हैं।
1. श्री दलीप सिंह मावलिया कमाडेंट बी०एस०एफ० (सेवानिवृत्त) ने तीन बार सन् 1968, 1969, 1970 में एथलिट में भाग लिया था । बी०एस०एफ० में वालीवाल में कलर दिया तथा साल 2003 में राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ।
2. श्री भीम सिंह मावलिया पुत्र श्री हरफूल सिंह मावलिया बी०एस०एफ० में सिपाही के पद पर सेवा करते हुए त्रिपुरा में आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए। हमें उन पर गर्व है व हम उनको नमन करते हैं।
1. श्री दलीप सिंह मावलिया 9416311901