जिला हिसार के अन्तिम छोर पर स्थित, जीन्द शहर से 15 कि0मी0 की दूरी पर जीन्द - बरवाला मार्ग पर बसा मिर्चपुर गाँव सामाजिक संरचना के हिसाब से राखी बारह खाप का तथा ढ़ाण्डा गोत्र का एक बड़ा व सुप्रसिद्ध गाँव है। यह गाँव आर्यसमाजियों, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा शिक्षकों से सुवासित प्रसिद्धि प्राप्त गाँव है। यहां के निवासियों ने समय-2 पर विदेशी आक्रान्ताओं का मुकाबला करते हुए देश व गोत्र का गौरव बढ़ाने में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। यह गाँव विक्रमी सम्वत् 1345 सन् 1288 में वराह कलां (सुन्दरपुर) से आकर टोडराज के वंशजों ने आवासित किया था । ऐसा बहि भाटों व किंवदन्ती आधार पर लिखा जाता है कि टोडराज की वंश परम्परा में मोड़ के आगे उसके वंशज नाहर, पदार्थ, माखन, ताहर व छिकों (लड़की) के नाम से पांच पाने या बगड़ नामित हैं। स्मरण रहे कि इन चारों भाईयों (नाहर, पदार्थ, माखन, ताहर) ने अपनी बहन छीकों को समानता का अधिकार देते हुए बराबर का हक देकर गाँव में आवासित किया । ढ़ाण्डा लोगों का अधिकांश निकास इस गाँव से ही माना जाता है । पंचायत परम्परा का संवाहक यह गाँव पंच फैसलों में अग्रणी रहा है। इस गाँव के सर्व श्री महीर सिंह ढ़ाण्डा व स्व० श्री बलबीर सिंह पूर्व डी०एस०पी० (बी०एस०एफ०) राखी बारह खाप के सम्मानित उप प्रधान पद पर आसीन रह चुके हैं । इस गाँव में आदर्श गाँव वाली सभी आधुनिक सुविधाए उपलब्ध हैं । ऐतिहासिक गवेषणा अनुसार आर्य समाज की विचारधारा से सम्बद्ध प्रबुद्ध लोगों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए स्वतन्त्रता आन्दोलन, गौरक्षा आन्दोलन, हैदराबाद सत्याग्रह आन्दोलन, खिलाफत आन्दोलन, हिन्दी सत्याग्रह आन्दोलन, शराबबन्दी आन्दोलन, भाषायी आन्दोलन आदि में भाग लेकर गाँव, गोत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। जिनके नाम निम्नानुसार हैं:-
1. स्व0 वैद्य मुंशीराम पुत्र श्री मामनराम (स्वतन्त्रता सेनानी)
2. स्व. चतर सिंह (स्वतन्त्रता सेनानी)
3. स्व. बजे सिंह सुपुत्र श्री खेमचन्द्र ।
4. स्व. श्री सरदारा सिंह सुपुत्र श्री मामचन्द |
5. स्व. श्री रामजीलाल ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री श्योराम ।
6. स्व. श्री रणसिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रामलाल ।
7. स्व. श्री मुन्शीराम सुपुत्र श्री सुपुत्र श्री माईराम ।
8. स्व. श्री छोटू राम सुपुत्र श्री अमीलाल
9. स्व. मिऊ राम सुपुत्र सुखीराम
10. स्व. श्री रणपत सुपुत्र श्री शिशराम
11. स्व. चन्दगीराम महाशय
12. स्व. गोकल प्रधान
13. स्व. श्री सूबे सिंह सुपुत्र श्री नन्दूराम
14. स्व. श्री रिशाल सिंह सुपत्र श्री मुन्नाराम
15. स्व. श्री ताराचन्द सुपुत्र श्री रामजीलाल
16. स्व. श्री अजीत सिंह सुपुत्र श्री थैराम
17. श्रीमती फूलपति देवी धर्मपत्नी स्व. वैद्य मुंशीराम (स्वतन्त्रता सेनानी)
18. श्री जयवीर आर्य I.A. S. सुपत्र स्व. वैद्य मुंशीराम (स्वतन्त्रता सेनानी)
19. श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व. वैद्य मुंशीराम (स्वतन्त्रता सेनानी) (सदस्य, स्वतन्त्रता सम्मान समिति, हरियाणा)
20. श्री विकास ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा (सम्पदा अधिकारी हुड्डा)
21. श्रीमती नुपुर ढ़ाण्डा धर्मपत्नी श्री विकास ढ़ाण्डा (गोल्ड मैडलिस्ट)
22. डॉ. मीनाक्षी आर्या धर्मपत्नी श्री जयवीर आर्य
23. श्रीमती विद्यावती ढ़ाण्डा धर्मपत्नी स्व. श्री चतरसिंह ढ़ाण्डा (स्वतन्त्रता सेनानी)
24. श्री देवव्रत ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व. श्री चतरसिंह ढ़ाण्डा (स्वतन्त्रता सेनानी)
25. श्रीमती राजबाला धर्मपत्नी श्री देवव्रत ढ़ाण्डा
26. श्री अजीत सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री निहाल सिंह, हैडमास्टर जी. एच. एस. (रिटार्यड)
27. श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री कर्ण सिहं प्रिंसीपल जी. एस. एस. एस.
28. श्री तिलक पुत्र श्री जयभगवान प्रोफेसर चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा
29. श्री सतबीर सिहं पुत्र श्री हरके राम प्रिंसीपल जी. एस. एस. एस. (रिटायर्ड)
30. श्री सूरजभान पुत्र श्री सुधन राम लैक्चचर अंग्रेजी जी. एस. एस. एस. (रिटायर्ड)
31. श्री अनिल पुत्र श्री सूरजभान लेक्चचर अंग्रेजी जी. एस. एस. एस.
32. श्रीमती शीला ढ़ाण्डा पत्नी श्री रोहताश लैक्चरर इतिहास जी. एस. एस. एस.
33. श्रीमती मुकेश पत्नी श्री नरेश लेक्चरर पोल्टीकल साईस जी. एस. एस. एस.
34. डॉ. प्रीति ढ़ाण्डा पुत्री श्री कर्मबीर एम. ए. पी. एच. डी. के. यू. के.
35 श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री दिवान सिहं, प्रिंसीपल जाट एस. एस. एस. हिसार (रिटायर्ड)
36. श्रीमती सावित्री ढ़ाण्डा पत्नी ओमप्रकाश, प्रिंसीपल जी. एस.एस.एस. (सेवानिवृत्त)
37. श्री जगमहेन्द्र सिंह प्रिंसीपल जी. एस. एस. एस.
38. श्री स्व. बालमुकन्द पुत्र श्री हरद्वारीलाल (हैड मास्टर रिटायर्ड)
39. डॉ. शशीबाला पुत्री श्री ओमप्रकाश प्रिंसीपल पी.जी.आई. रोहतक
40. डॉ. पिंकी पुत्री श्री ओमप्रकाश लेक्चरर जी. एस. एस. एस.
41. डॉ. सतबीर सिंह पुत्र श्री बालमुकन्द प्रोफेसर एच. ए. यू. हिसार
42. डॉ. बिमला देवी पत्नी सतबीर सिंह प्रोफेसर एच. ए. यू. हिसार
43. डॉ. इन्द्र सिंह पुत्र श्री चन्दगी राम प्रिंसीपल (रिटायर्ड)
44. डॉ. मधुबाला पत्नी श्री प्रदीप कुमार लेक्चरर जी. एस. एस. एस.
45. डॉ. सुदेश कुमारी पत्नी श्री विवेक ढ़ाण्डा हिन्दी, जी. एस. एस. एस. लेक्चरर
46. डॉ. विवेक ढ़ाण्डा पुत्र श्री ओमप्रकाश लेक्चरर हिन्दी
47. डॉ. सीमा ढाण्डा पत्नी श्री सन्दीप ढ़ाण्डा प्रोफेसर कॉलेज ।
48. डॉ0 सुरेन्द्र पुत्र श्री तेलूराम लेक्चरर कम्प्यूटर साईस ।
49. डॉ0 सरोज ढ़ाण्डा पत्नी आजाद सिंह प्रिंसिपल जी० एस० एस० एस० ।
50. डॉ0 लतिका ढ़ाण्डा पत्नी श्री नवदीप एसीस्टैंट प्रोफेसर पंचकुला ।
51. श्री उदयवीर पुत्र श्री लालचन्द, हैडमास्टर (रिटायर्ड) ।
52. श्री मोहन ढ़ाण्डा पुत्र श्री महीर सिंह, हैडमास्टर (रिटायर्ड) ।
53. डॉ0 सुमन ढ़ाण्डा पी०एच०डी० पुत्री श्री जयवीर ढ़ाण्डा ।
54. डॉ0 अंजु ढ़ाण्डा पी०एच०डी० पत्नी श्री दिनेश ढ़ाण्डा ।
55. कुमारी स्नेहा ढ़ाण्डा पुत्री डा० सत्यवीर सिहं ढ़ाण्डा , (एम.एस. कम्प्यूटर सांइस में रिवरसन विश्वविद्यालय टोरन्टो कनेडा में अध्यनरत है ।)
56. श्री निखिल ढ़ाण्डा पुत्र श्री डा० सत्यवीर सिहं ढ़ाण्डा बि. एस. सी. कम्प्यूटर सांइस में अमेरिका में अध्यनरत है ।
57 श्री नवीन कुमार ढ़ाण्डा पुत्र श्री जगदे सिंह एम. एस. सी. बि. एड. लेक्चरर बायोलोजी
58. श्रीमती नीसम रानी पत्नी श्री नवीन कुमार एम. एस. सी. एम. ए. बी. एड., जे. बी. टी.
59. श्री दिनेश ढ़ाण्डा पुत्र श्री वजीर सिंह ढ़ाण्डा ।
60. श्री नवीन कुमार सुपुत्र श्री जगदे सिंह ढ़ाण्डा एम.एस.सी. बी.एड., लेक्चरर बायोलोजी
61. श्रीमती नितम रानी धर्मपत्नी श्री नवीन कुमार ढ़ाण्डा एम.एस.सी, एम. बी. एड., जे. बी. टी.
62. ज्योति ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा , (सिंगापुर के डी. पी. एस. स्कूल में हिन्दी की विभागाध्यक्ष )
63. डॉ0 अभिषेक ढ़ाण्डा पुत्र श्री दर्शन सिंह एम. बी. बी. एस. ।
64. डॉ0 मोनिका ढ़ाण्डा पुत्री श्री दर्शन सिएहम. बी. बी. एस. ।
65. डॉ0 रणबीर सिंह ढ़ाण्डा पुत्र कर्म सिंह वी. एस. (रिटायर्ड) ।
66. डॉ0 सुमन लता ढ़ाण्डा पुत्री श्री रणबीर वी. एस. ।
67. डॉ0 अनिल ढ़ाण्डा पुत्र श्री रणधीर सिंह एम. बी. बी. एस. एम. डी., अमेरिका में अपनी सेवा दे रहे हैं ।
68. डॉ0 रेणू ढ़ाण्डा पत्नी श्री अनिल एम. बी. बी. एस. एम. डी. अमेरिका में अपनी सेवा दे रहे हैं ।
69. डॉ0 जयविन्द्र ढ़ाण्डा पुत्र श्री राजकुमार वी. एस. सरकारी नौकरी ।
70. डॉ0 मनदीप ढ़ाण्डा पुत्र श्री ओमप्रकाश एम. बी. बी. एस. ।
71. डॉ0 शशीबाला पत्नी श्री ओमप्रकाश बी. डी. एस. पी.जी.आई. रोहतक
72. डॉ0 सावित्री ढ़ाण्डा पत्नी श्री पंकज बी. डी. एस. ।
73. डॉ0 बिजेन्द्र ढ़ाण्डा पुत्र श्री होशियार सिंह एम.बी.बी.एस. । सरकारी नौकरी |
74. डॉ0 दिनेश ढ़ाण्डा पुत्र श्री ओमप्रकाश एम. बी. बी. एस. एम. डी., डी. एम. ।
75. डॉ0 प्रियव्रत ढ़ाण्डा पुत्र श्री इन्द्र सिंह एम. बी. बी. एस., एम. डी.
76. डॉ0 गीता ढ़ाण्डा पत्नी श्री प्रियव्रत एम. बी. बी. एस., एम. डी. ।
78. डॉ0 अंकुर ढ़ाण्डा पुत्र श्री प्रियव्रत एम. बी. बी. एस., एम. डी. ।
79. डा० पुनम ढ़ाण्डा पुत्री श्री सतबीर सिंह, एम. बी. बी. एस. एम. डी. ।
80. श्री राज सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री टेकराम, सुपरीटैन्डेंट, भारतीय दूतावास, दुबई
81. श्री सोनम ढ़ाण्डा पुत्र श्री आजाद सिंह सी० बी० आई० इंसपैक्टर, भारत सरकार
82 श्री रविन्द्र कुमार ढ़ाण्डा पुत्र श्री बलबीर सिंह जिला बागवानी अधिकारी
83. श्री विनोद ढ़ाण्डा पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, अकांउट, आफिसर
84. श्री पद्म ढ़ाण्डा पुत्र श्री ओमप्रकाश, प्रौजैक्ट ऑफिसरI
85. श्री जगविन्द्र ढ़ाण्डा पुत्र श्री ओमप्रकाश, वैज्ञानिक इन कनेडा ।
86. श्रीमती विजय ढ़ाण्डा पत्नी जगविन्द्र, बैंक मैनेजर इन कैनेडा |
87. स्व0 ओमप्रकाश ढ़ाण्डा पुत्र रामलाल, एक्शन इरीगेशन ।
88. श्री हरविन्द्र ढ़ाण्डा पुत्र श्री जोगीराम, आर्कीटैक्ट इंजिनियर (भारतीय सेना)
89. श्री साहिल ढ़ाण्डा पुत्र राजेन्द्र सिहं, कमीशन्ड आफिसर आई एन ए. ।
90 श्री रविन्द्र कुमार ढ़ाण्डा पुत्र बलबीर सिंह, एक्शन इरीगेशन रिटायर्ड ।
91. श्रीमती मुकेश ढ़ाण्डा पत्नी श्री देवव्रत, अँडमिस्ट्रेटीव आफिसर |
92. श्री राजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री मान सिंह, एस. डी. ओ. ।
93. श्री अमन ढ़ाण्डा पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह, इ. ओ. I
94. श्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा पुत्र श्री इन्द्र सिंह, एस. डी. ओ. ।
95. श्री प्रेम सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री ईश्वर सिंह, एस. डी. ओ. ।
96. श्री रोहताश ढ़ाण्डा पुत्र श्री देई चन्द, एस. डी. ओ. पंचायती राज ।
97. श्री सुभाष ढ़ाण्डा पुत्र श्री चतर सिहं, एस. डी. ओ. पी. डब्लू. डी. I
98. श्री जितेन्द्र सिहं ढ़ाण्डा पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह, एस. बी. आई. इ. जी. ।
99 श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा पुत्र श्री सरूप सिंह, एस. डी. ओ. ।
100 श्री राजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री राजमल, इ. पी. ए. अमेरिका में वैज्ञानिक ।
101. श्रीमती मंजु ढ़ाण्डा पत्नी श्री राजेन्द्र सिहं, इ. पी. ए. अमेरिका में वैज्ञानिक
102. डॉ0 अंजु ढ़ाण्डा पत्नी दिनेश, पी. एच. डी. ।
103. डॉ0 सुमन ढ़ाण्डा पुत्री श्री जयबीर, पी. एच. डी. ।
104. श्रीमती कौशल्या ढ़ाण्डा धर्मपत्नी श्री अनिल ढ़ाण्डा, अकांउट आफिसर, बिजली विभाग ।
105. श्री अभिषेक ढ़ाण्डा पुत्र श्री बिजेन्द्र ढ़ाण्डा, ले० कर्नल, भारतीय थल सेना ।
106. श्रीमती रमेश कुमारी पुत्री श्री राजमल, पी. एच. डी. होटल उद्योगपति, लांस एंजलिस अमेरिका ।
107. प्रशान्त ढ़ाण्डा, बी. टेक, राष्ट्रीय स्तर शुटर एवं बाम्बे फिल्म उद्योग में निर्माता एवं अभिनेता, निदेशक ।
108. नीरू पुत्री श्री देवव्रत ढ़ाण्डा, बी.ए., एल. एल. बी., एल.एल. एम,एम. बी. ए.
109. कोमल सुपुत्री श्री देवव्रत ढ़ाण्डा, असीस्टैंट प्रोफेसर जी. ज. यू. हिसार ।
110. मीना देवी सुपुत्री राजेन्द्र सिहं, लेक्चरर जी. एस. एस. एस. ।
111. श्री राजबीर ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राजमल ढ़ाण्डा, समाजसेवी ।
112. नीरू सुपुत्री श्री देवव्रत ढ़ाण्डा, बी.ए., एल.एल.बी, एल.एल., एम, एम. बी.
113. कोमल सुपुत्री श्री देवव्रत ढ़ाण्डा, असीस्टैंट प्रोफेसर, जी. जे. यू हिसार ।
114. मीना देवी सुपुत्री राजेन्द्र सिहं, लेक्चरर जी. एस. एस. एस. को 26 जनवरी 2018 को बेस्ट अध्यापक अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
115. श्री राजबीर ढ़ाण्डा पुत्र श्री राजमल ढ़ाण्डा, समाजसेवी ।
116. विक्रम ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री जय प्रकाश ढ़ाण्डा, बाम्बे में मॉडलिंग में प्रयासरत है।
117. डॉ. शालू ढ़ाण्डा सुपुत्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा, साईकोलोलिज्शट हिसार सरकारी हस्पताल में कार्यरत
118. श्रीमती संगीता ढ़ाण्डा धर्मपत्नी विक्रम ढ़ाण्डा असि. मैनेजर HSBC BANK में कार्यरत ।
119.. सीमा ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा Mtech Computer Sec.
120. डॉ. प्रियंका ढ़ाण्डा सुपुत्री ईश्वर सिंह ढ़ाण्डा BMS सिरसा ।
121. श्री विवेक कुमार ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री ईश्वर सिंह ढ़ाण्डा विजेता राष्ट्रीय हैण्डबाल चैम्पयनशीप एवं बाम्बे में एप्पल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत
122. श्री अमीत ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राजबीर ढ़ाण्डा पंजाब विश्वविद्यालय से एम ए. इतिहास एवं हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल द्वारा सम्मानित
123. स्व. ओमप्रकाश ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री गोपालराम ढ़ाण्डा, शहीद 1965 भारत-पाक युद्ध |
124.स्व. बदन सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री हुकम सिंह ढ़ाण्डा, शहीद 1965 भारत-पाक युद्ध |
125.मास्टर चन्द्रप्रकाश ढ़ाण्डा आदर्श अध्यापक व समाजसेवी एवं पंचायती व्यक्ति तथा हरियाणा के संसाधन व्यक्ति के रूप में महामहिम राज्यपाल ने वर्ष 1997 व 1998 में दो बार राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया ।
126. श्रीमती राजरानी ढ़ाण्डा धर्मपत्नी श्री सन्दीप सिंह ढ़ाण्डा खेल अधिकारी के रूप में सराहनीय कार्य कार्य करने के लिए महामहिम हरियाणा राज्यपाल महोदय ने राज्य व नैशनल पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
127. श्रीमती सीमा ढ़ाण्डा पत्नी श्री सन्दीप ढ़ाण्डा कॉलेज में असिस्टैन्ट कम्प्यूटर साईंस प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने की एवज में महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा है।
128. वजीर सिंह ढ़ाण्डा ने 2009 से 2014 तक केन्द्रीय सहकारी बैंक डारैक्टर रहे तथा वह एक अच्छे समाजसेवी है।
129. श्री महीर सिंह ढ़ाण्डा (मीहरा) राखी बाहरा के उपप्रधान रहे तथा वे एक अच्छे पंचायती व समाजसेवी हैं ।
130 स्व. बलबीर सिंह ढ़ाण्डा पूर्व डी.एस.पी., बी. एस . एफ. तथा पूर्व प्रधान राखी बाहरा ।
131. श्रीमती किरणबाला धर्मपत्नी श्री विनोद ढ़ाण्डा पी.एच.डी. वर्तमान में प्राईवेट शिक्षण संस्थान, दिल्ली में लैक्चरर के पद पर कार्यरत ।
132. स्व. मास्टर सुरजमल ढ़ाण्डा राजकीय अध्यापक संघ, हरियाणा के प्रधान रहे।
133. स्व. भूपेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री चतरसिंह ढ़ाण्डा भारतीय सेना में कर्नल के पद पर रहे। मरने से पूर्व अपना देहदान किया ।
134. श्री पंकज ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री प्रेमसिंह जिला रोजगार अधिकारी, हरियाणा |
135. श्री रामकुमार ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सरूपसिंह भारत सरकार में कस्टम अधिकारी ।
136. श्रीमती सुशिला ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री रामकुमार ढ़ाण्डा हरियाणा पुलिस में डी.एस.पी. के पद पर कार्यरत ।
137. श्री प्रशान्त ढ़ाण्डा आई. एफ. एस. सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा
भारतीय वन विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत ।
138. श्री रणबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अभेराम ढ़ाण्डा आदर्श अध्यापक, समाजसेवी, पंचायती एवं दानवीर व्यक्ति ।
139. स्व. विजय सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री देवतराम ढ़ाण्डा गाँव के पहले वकील |
140. स्व. जगतसिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मामनराम ढ़ाण्डा तहसलीदार के पद पर रहे।
141. श्री देवासिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अभेराम ढ़ाण्डा बी.एस. एफ. में डिप्टी कमान्डेट के पर रहे।
142. श्री अजय पहलवान राष्ट्रीय के पहलवान रहे साथ ही गाँव में शहीद भगत सिंह के नाम से कुस्ती अकैडमी चला रहे हैं।
143. स्व. भालीराम पूर्व सरपंच
144. स्व. राजकुमार ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच
145. श्री सत्यवान ढ़ाण्डा सरपंच सुपुत्र मास्टर कपूरसिंह ढ़ाण्डा विकासशील, सामाजिक एवं पंचायती व्यक्ति ।
1. श्री देवव्रत ढ़ाण्डा समजासेवी के अतिरिक्त हैंचरी उद्योग क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति और ऐक दानवीर के रूप में जाने जाते हैं व हर वर्ष प्रभिावान व गरीब परिवार के दसवीं व बारहवीं के बच्चों को अपने पिता स्वतन्त्रता सेनानी स्व. मास्टर चतरसिंह व चाचा स्व. बजेसिंह की मधुर स्मृति में 21 प्रतिभावान व जरूरतमंद छात्र - छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। 2. शुभावी आर्या सुपुत्री श्री जयबीर आर्य - कैनेडियन ईन्टर नेशनल स्कूल के मिडल ईयर प्रोग्राम के तहत नौवीं तथा दसवीं कक्षा के लिये 22 लाख रूपये की छात्रवृति प्राप्त की तथा 30 देशों के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके ढ़ाण्डा गोत्र व भारत देश का गौरव बढ़ाया जो अब अमेरिका में अध्ययन कर रही है ।
3. सात्विक आर्य पुत्र श्री जयबीर आर्य - सात्विक आर्य भी अमेरिका में अपनी बुद्धिबल का परचम लहरा रहा है ।
1. मा० चन्द्रप्रकाश ढ़ाण्डा 9996307247
2. श्री बजीर सिंह ढ़ाण्डा 9416097384
3. श्री सत्यवान ढ़ाण्डा 9729632548
4. मा० रणबीर सिंह ढ़ाण्डा 9466980827
5. मीहर ढ़ाण्डा प्रधान 9050070180
गाँव मिर्चपुर में देहात का पहला उत्सव सन् 1939 में हुआ । शनिवार 8 अप्रैल 1939 के दिन वजीरे तर्कियात सर छोटूराम गाँव राजथल के कच्चे रास्ते गाँव मिर्चपुर पहुंचे । गांववासियों ने सर छोटूराम का स्वागत काठ की जेलियों की कनात बनाकर उसके नीचे से सर छोटूराम को गुजारा । दीनबन्धु सर छोटूराम को 21 बैलों की जोडी मे ढांज की गाड़ी, जिस पर तख्त लगा था और तख्त पर चांदी की कुर्सी, जिस पर सर छोटू राम बैठे थे तथा उनके साथ ए०डी०आई० चौधरी कर्ण सिंह साढ़े छः फुट लम्बे चंवर झोल रहे थे, जो सोनीपत तहसील जिला रोहतक के रहने वाले थे । सर छोटूराम दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन लेते हुए आगे बढ़ रहे थे । इस अवसर पर सर छोटूराम के साथ उस समय के मुख्य नेता चौधरी सूरजमल खाण्डा तथा जमना मिलकपुर भी पहुंचे थे ।
गाँव के सभी सम्मानित बुजुर्ग जो जलसे को चार चाँद लगाने में जुटे थे । जिनमें मुख्य रूप से चौधरी माईराम, स्वतन्त्रता सेनानी वैद्य मुन्शीराम जी, श्री चतर सिंह जी, आर्यसमाज के प्रधान गोकलचन्द, बजेसिंह वकील, उदमी जैलदार, सरकारी डाक्टर आर० टी० गुलाटी तथा गाँव के नौजवान युवक सर छोटूराम के आगे-आगे चलकर उनका स्वागत कर रहे थे ।
इस दिन गाँव में एक बहुत बड़े खेल मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से रस्सा-कस्सी, कबड्डी, कुश्ती तथा किसानों का उस समय का प्रसिद्ध खेल जमीन में कील्ली गाड़कर हल की फाली के साथ उस कील्ली को बाहर निकालना आदि खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें आस-पास गाँवों के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। इस समारोह में भाग लेने के लिए तीन दिन पहले से ही गाँव मिर्चपुर में लोगों का आगमन शुरू हो गया था । जमना - घग्गर बीच तक के लोग गाँव मिर्चपुर में सर छोटूराम के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे ।
इस भारी जनसैलाब के खाने की व्यवस्था गाँव के लोगों ने बड़े अच्छे ढंग से की जिसमें गाँव के प्रसिद्ध व्यक्ति चौधरी माईराम पुत्र दानाराम ने बाहर से आए लोगों का उस समय के प्रसिद्ध व्यंजन घी बूरे की रोटी देकर स्वागत किया । गाँव के सभी लोगों ने इस रोटी रूपी प्रसाद को बंटवाने में पूरा सहयोग दिया । चौधरी माईराम उस समय के एक प्रसिद्ध दानी सज्जन हुआ करते थे जोकि बाहर से आए हुए सभी मेहमानों का दिल से आवभगत करते थे । उस समय साधनों का अभाव होने के कारण लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैदल ही जाते थे तथा रात को अपने स्थान पर न पहुंच पाने पर बीच के ही किसी गाँव में रात्री ठहराव करते थे इसलिए इस तरह का कोई व्यक्ति मिर्चपुर गाँव में आकर ठहरने का स्थान पूछता था तो गाँव के लोग एक आवाज में गाँव के प्रसिद्ध दानी चौधरी माईराम पुत्र दानाराम के घर भेजते थे । चौधरी माईराम आए हुए मेहमान का स्नान आदि करवाकर घी बुरे की रोटी के साथ स्वागत करते थे । हुक्के पानी तथा रात को सोने आदि का प्रबंध उनके घर ही होता था ।
इस जलसे की जानकारी गाँव के मुख्य व्यक्ति मास्टर चन्दगीराम, पण्डित मोलूराम, मास्टर जोगीराम, मास्टर पनमेश्वरी तथा मास्टर बलदेव सिंह ने दी जो उस समय लगभग पन्द्रह वर्ष की आयु के थे । उन्होंने बताया कि यह जलसा हम सबने अपनी आँखों से देखा था जिसका समाचार 9 अप्रैल 1939 वार रविवार के अखबारों में भी आया था। उस समय के प्रमुख अखबार जाट गजट जो रोहतक प्रकाशित होता था तथा उर्दू का प्रसिद्ध अखबार मिलाप और प्रताप जो लाहौर से निकलता था इन अखबारों में जलसे की पूरी जानकारी तथा चौधरी माईराम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई । स्व. वैद्य मुन्शीराम ने दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करके गाँव मिर्चपुर का नाम रोशन किया था। उस दिन के बाद गाँव तथा इलाके के लोग कहीं बाहर जाते तो बहार के लोग उनसे पूछते थे कि कौन से गाँव से आए हो तो लोग जब मिर्चपुर गांव का नाम लेते थे तो बाहर के लोग कहते थे कि वही माईराम वाला मिर्चपुर । गाँव मिर्चपुर में इनके छ: परिवार फल-फूल रहे हैं ।
सौजन्य से :- सुरेश उर्फ सुरेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य पड़पौत्र स्व. श्री माईराम