यह गाँव अम्बाला जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंजाब बॉर्डर के पास आबाद है । गाँव लगभग 250 साल पहले जिला कैथल के बुढ़ा खेड़ा से आकर महला गोत्र जन से आबाद हुए थे। वर्तमान में यहां पर लगभग 140-150 घर यहां आबाद हैं । उपरोक्त जानकारी सर्व श्री जगतराम महला नम्बरदार एवं पूर्व सरपंच एवं दलबीर सिंह महला ने सयुंक्त रूप से दी है।
1. चौ. जगतराम महला गाँव के नम्बरदार हैं व दो बार गाँव के सरपंच भी रह चुके हैं। ये एक सामाजिक व पंचायती व्यक्ति हैं।
1. श्री दलबीर सिंह महला 98135-03358,98960-01835
2. श्री जगत सिंह महला 94162-25372
3. श्री प्रवीण सिंह लहणा 9878958875