गाँव लितानी में ढाण्डा गोत्र के लगभग 20 घर हैं। गाँववासी सतपाल ढ़ाण्डा ने बताया की उनका निकास गाँव मिर्चपुर से है | मिर्चपुर से चलकर हमारे पूर्वज दनौदा बसे तथा सन् 1785 में दनौदा से लितानी आकर आबाद हुए ।
1. श्री सतपाल ढ़ाण्डा जिला खेल अधिकारी ।
2. श्री सुन्दर सिंह ढ़ाण्डा, वाईस प्रिंसीपल राजकीय महिला कॉलेज हिसार ।
3. श्री अनूप सिंह ढ़ाण्डा प्रोफेसर राजकीय कॉलेज बरवाला ।
4. श्री स्वरूप सिंह ढ़ाण्डा प्रोफेसर बी. एड. जाट शिक्षा कॉलेज हिसार।
5. श्री वीरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा लेक्चरर राजकीय सी. सै. स्कूल, तलवन्डी राणा ।
6. श्री देवेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा जूनियर इन्जीनियर, हरियाणा पुलिस आवास कारपोरेशन पंचकूला ।
7. श्री अभिषेक ढ़ाण्डा पुत्र श्री सतपाल ढ़ाण्डा इन्सपैक्टर सैन्ट्रल विभाग ।
1. श्री शमशेर सिंह ढ़ाण्डा 9466869779
2. श्री सतपाल ढ़ाण्डा 9896263880
3. श्री स्वरूप सिंह ढ़ाण्डा 9416251471