फतेहाबाद जिला में अवस्थित गाँव कुलाँ में 1962 में पंजाब के जालन्धर मण्डल के अन्तर्गत ढ़ाण्डा गांव से चलकर एक ढ़ाण्डा परिवार यहां अवस्थित हुआ था । श्री करनैल सिंह ढ़ाण्डा एक प्रगतिशील किसान एवं फतेहाबाद जिले के बहुत बडे ट्रांस्पोर्टर है । इसके अतिरिक्त इन्होंने अपने फार्म पर मिनी राइस प्लांट भी लगा रखा है ।
1. श्री करनैल सिंह ढ़ाण्डा 9466375435