भौगोलिक दृष्टि से गाँव किठाना जिला मुख्यालय से जीन्द रोड़ पर 30 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में आवासित है। गाँव के बुजुर्ग लोगों के कथनानुसार गाँव मिर्चपुर जिला हिसार से लगभग 450-500 साल पहले आकर यहां पर ढ़ाण्डा जन आबाद हुए थे । किंवदन्ती अनुसार गाँव के चारों दिशाओं में चार जग हैं जो गाँव की सुरक्षा करते हैं। गाँव में सतनारायण आश्रम व राम-शरण तीर्थ प्राचीनता छिपाए हुए हैं। गाँव में ढ़ाण्डा गोत्र की प्रतिभाओं का विवरण इस प्रकार है ।
1. स्वर्गीय चौ0 बारू राम ढ़ाण्डा एडवोकेट सयुंक्त पंजाब में राजौन्द से 1957 से 1962 तक विधायक रहे ।
2. रिटायर्ड लैप्टीनेंट कनर्ल चौ विश्वपाल सिंह ढ़ाण्डा पुत्र बारू राम ढ़ाण्डा ।
3. श्री रजनीश सुपुत्र श्री शीशपाल ढ़ाण्डा, वरिष्ठ अधिवक्ता पंजाब व हरियाणा हाईकार्ट चण्डीगढ़ एवं पूर्व असिस्टैंट ऐडवोकेट जनरल हरियाण ।
4. श्रीमती सुनिता ढ़ाण्डा धर्मपत्नी श्री रजनीश ढ़ाण्डा, वरिष्ठ अधिवक्ता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ।
5. रिटायर्ड कर्नल श्री आजाद सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राये सिंह सूबेदार ।
6. श्री जगबीर ढ़ाण्डा लैक्चरर शिक्षा विभाग हरियाणा ।
7. श्री रघबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री भरत सिंह ढ़ाण्डा कार्यकारी अभियन्ता सहकारिता विभाग ।
8. श्री हुक्म सिहं ढ़ाण्डा सुपुत्र सूबेदार राय सिंह ढ़ाण्डा , प्राध्यापक अर्थशास्त्र इतिहास (सेवानिवृत्त)
9. प्रो. मनजीत सिहं सुपुत्र सूबेदार श्री राय सिंह, प्राध्यापक अर्थशास्त्र स्कूल कैडर ।
10. श्री दिलबाग सुपुत्र श्री रण सिंह प्राध्यापक अर्थशास्त्र स्कूल कैडर
11. श्री प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री दलबीर सिंह, प्राध्यापक अंग्रेजी स्कूल कैडर
12. श्री वीरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री श्याम कुमार साईटिफिक इंजीनियर
13. श्री दीप कुमार सुपुत्र श्री अजमेर सिंह प्रोबेशन अफिसर- बैंक
14. श्री औम प्रकाश सुपुत्र श्री दीवान सिंह, मैंनेजर पी. एन. बी.
15. श्री अरूण ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री पंजाब सिंह मुख्य सलाहकार इरिसैन कम्पनी टोरन्टो (कनेडा)
16. परिचय ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री पंजाब सिंह, प्राध्यापक बायोसांईस स्कूल कैडर
17. नेहा ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री पंजाब सिंह डिजाईनर टैक्सास (अमेरिका) ।
18. श्री कार्तिकेय ढ़ाण्डा सुपुत्र कर्नल विश्वपाल सिंह ।
19. श्री अनिरूद्ध ढ़ाण्डा सुपुत्र कर्नल विश्वपाल सिंह ।
1. श्री सतपाल ढ़ाण्डा (पूर्व सरपंच) 9068834535
2. श्री जयपाल ढ़ाण्डा (पूर्व सरपंच) 9416840965
3. श्री नरेश ढ़ाण्डा 7416288799
4. श्री राजेश ढ़ाण्डा 8607339999
5. श्री दरिया सिंह ढाण्डा 7056390451
6. श्री माया राम ढ़ाण्डा 8529577125