गाँव खलिला पहलादपुर जिला पानीपत की तहसील समालखा से हथवाला रोड़ पर पूर्व दिशा में 3-4 किलामीटर की दूरी पर बसा हुआ है। स्वर्गीय मास्टर अमर सिंह व बही भाट की पोथियों के अनुसार यह गाँव बीरभान के मनोहर ने विक्रमी सम्वत् 1592 में जिला जीन्द के गाँव गतौली से आकर बसाया था । वर्तमान में ढ़ाण्डा गोत्र के लगभग 70-78 घर हैं ।
1. श्रीमती तरूण ढ़ाण्डा HCS (Allied E.T.O.) धर्मपत्नी श्री सन्दीप ढ़ाण्डा
2. डॉ0 वीरेन्द्र ढ़ाण्डा MBBS MD हरियाणा मैडिकल सेवाएं ।
3. डॉ0 रश्मी सुपुत्री बलजीत सिंह ढ़ाण्डा MBBS DDA. Delhi.
4. डॉ0 सुमन ढ़ाण्डा धर्मपत्नी डॉ० वीरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा ।
5. स्वर्गीय मास्टर अमर सिंह ढ़ाण्डा एक सामाजिक व्यक्ति थे ।
6. प्रो0 सुखबीर सिंह ढ़ाण्डा वर्तमान में गाँव के सरपंच हैं ।
7. श्री विजयपाल ढ़ाण्डा B.A. LLB वरिष्ठ अधिवक्ता हैं ।
1. श्री कुलदीप ढ़ाण्डा 9896900073
2. डॉ0 वीरेन्द्र ढ़ाण्डा 8059625656
3. श्री सुखबीर ढ़ाण्डा 9991232604
4. श्री विजय पाल ढ़ाण्डा 9896016739