गाँव कंवारी तहसील मुख्यालय हांसी से 20 किलो मीटर की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। इस गाँव का निकास गांव प्रेमनगर जिला भिवानी से 10 पीढ़ी पहले हुआ था । महलान गोत्र के पूर्वज इस गाँव के खेड़ापति हैं । इस गाँव के महलान गोत्रिय जन शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। कर्नल रामप्रताप महलान ने 20 साल 9 महीने की उम्र में लैफ्टीनेन्ट पद के स्टार लगा लिए थे । इस गाँव का नामकरण एक पुरानी घटना से सम्बन्ध रखता है। किंवदन्ती अनुसार एक लड़की अपने भतीजे के साथ भेड़ बकरी चरा रही थी । उसकी दो जगह से बारात आ गई। उसने धरती माता से अपने अन्दर समाने का अनुरोध किया और वह भतीजे के साथ धरती में समा गई । इसीलिए इस गाँव का नाम कंवारी पड़ गया। इस गांव में बुआ कुवारी के नाम से एक भव्य मन्दिर है । उपरोक्त व निम्न जानकारी कर्नल रामप्रताप ने दी है ।
1. कर्नल रामप्रताप महलान ।
2. श्री धूप सिंह महलान रिटायर्ड चीफ इन्जिनीयर ।
3. श्री जयपाल सिंह महलानवरिष्ठ प्रबन्धकस्टेट बैंक ऑफ पटियाला। 4. श्री हरपाल सिंह महलान वरिष्ठ प्रबन्धक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक । 5. श्री सत्यपाल सिंह महलान सेवानिवृत्त नेवी ।
6. डॉ0 दिव्या महलान सुपुत्री कर्नल राम प्रताप महलान अन्तर्राष्ट्रीय प्रोफेसर मानव संशोधन विभाग दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक तथा दूरदर्शन पर व आल इण्डिया रेडियो उद्घोषक ।
7. श्री सतपाल सिंह महलान निजी सचिव कैप्टन अभिमन्यु वित्त मन्त्री, हरियाणा ।
1. कर्नल राम प्रताप महलानः- 9416045200, 9416298200
2. श्री सतपाल महलानः- 9812200906