यह गाँव मिर्चपुर गाँव (हिसार) से जाकर लगभग 300 वर्ष पूर्व ढ़ाण्डा पूर्वजों द्वारा आबाद किया गया था। ढ़ाण्डा-जन इस गाँव के खेड़ापति हैं। इस गाँव के लोग बड़े परिश्रमी तथा साधन सम्पन्न हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त व उच्च पदों पर आसीन व्यक्तित्वों के कारण यह गाँव हरियाणा के मानचित्र पर अच्छी खासी पहचान रखता है ।
1. चौधरी वेदपाल ढ़ाण्डा पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधान सभा।
2. जस्टिस प्रीतमपाल ढ़ाण्डा पूर्व न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ तथा पूर्व लोकायुक्त हरियाणा ।
3. श्री अजय पाल ढ़ाण्डा एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली सुपुत्र जस्टिस प्रीतमपाल ढ़ाण्डा, एल. एल. बी., एल. एल. एम गोल्ड मैडलिस्ट एम. डी. यु. ।
4. श्री अमनपाल ढ़ाण्डा एडवोकेट ( उच्च न्यायालय चण्डीगढ़) सुपुत्र जस्टिस प्रीतमपाल ढ़ाण्डा, एल. एल. बी., एल. एल. एम गोल्ड मैडलिस्ट के. यु. के. I
5. डॉ0 सुखदा प्रीतम प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट सुपुत्री जस्टिस प्रीतमपाल ढ़ाण्डा, एल. एल. बी., एल. एल. एम गोल्ड मैडलिस्ट के. यु. के।
6. श्रीमती अनुपाल डिप्टी एडवोकेट जनरल हरियाणा धर्मपत्नी श्री अमनपाल ढ़ाण्डा एल. एल. बी., एल. एल. एम ।
7. डॉ0 प्रवीन आर्या सुपुत्री जस्टिस प्रीतमपाल जस्टिस ढ़ाण्डा, एम. डी. एस. सीनियर डैन्टल सर्जन ।
8. श्री गुलाब सिंह ढ़ाण्डा चीफ इंजीनियर हैफड (सेवानिवृत्त)
9. श्री हर्ष चौधरी सुपुत्र श्री गुलाब सिंह ढ़ाण्डा जुडिशियल ऑफिसर होडल |
10. स्व. चौ. धर्म सिंह एडवोकेट कन्ज्यूमर कोर्ट पानीपत के पूर्व प्रधान ।
11. श्री देवेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा संचालक भारत सी. सै. स्कूल कण्डरौली ।
12. वंदना सुपुत्री जस्टिस प्रीतमपाल (एम.एमड. में गोल्डमैलिस्ट है।
उपरोक्त सभी जानकारी सर्व श्री बाबूराम सुपुत्र श्री प्रीति सिंह व कर्म सिंह सुपुत्र श्री प्रकाश पूर्व सरपंच ने संयुक्त रूप से दी है ।
1. श्री रणवीर सिंह ढाण्डा 9466229664
2. श्री सुरेन्द्र ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच 9996850055
3. श्री देवेन्द्र ढ़ाण्डा 9991370620