यह गाँव दादा गिरधर ने सुबाना से चलकर लगभग 300 वर्ष पूर्व आवासित किया था । दादा गिरधरपुर के नाम से इस गांव का नाम गिरधर पड़ा । महलान गोत्रीय - जन इस गांव के खेड़ापति हैं ।
1. स्वर्गीय कैप्टन रिसाल सिहं ने 1965 के पाक युद्ध में सेना मैडल मिला।
2. स्वर्गीय कैप्टन जयपाल, आई एन ए ।
3. श्री राजेन्द्र सिहं महलान, ए. डी. एम (रिटायर्ड) ।
4. श्री अनील महलान, डायरैक्टर इंडिया बुस कम्पनी ।
5. स्वर्गीय कैप्टन शेर सिंह आई. एन. ए. ।
6. स्वर्गीय सुलतान सिंह सिपाही आई. एन. ए. ।
7. स्वर्गीय भरथ सिंह पुत्र श्री तेज राम हवलदार आई. एन. ए. ।
8. स्वर्गीय जमादार साबल सिहं आई. एन. ए. ।
9. श्री जसवीन्द्र सिहं पुत्र श्री जगन सिहं लैफ्टीनेन्ट ।
10. श्री रवीन्द्र सिहं महलान डायरैक्टर अर्थ व सांख्यिकी विभाग हरियाणा ।
11. श्रीमती मनिका देवी पत्नी श्री कृष्ण ठेकेदार झज्जर जिला की जिला परिषद की सदस्य ।
12. श्री सुनिल महलान गांव के सरपंच व अच्छे समाज सेवी हैं ।
13. कर्नल रवीन्द्र महलान ।
14. कर्नल वीरेन्द्र महलान ।
15. मेजर पृथ्वी सिंह महलान ।
16. मेजन जोगेन्द्र सिंह महलान ।
1. श्री बीर सिंह महलान नम्बरदार 8053181504
2. श्री रणधीर सिंह महलान 9050619806
3. श्री सुनिल सरपंच 9671650035
4. श्री हरबीर सिंह महलान 9996434666
5. श्री हरेन्द्र महलान 9813750944