गाँववासी श्री औम प्रकाश ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच के बताये अनुसार यह गाँव लगभग 450-500 साल पहले ढ़ाण्डा जन के पूर्वजों ने जिला हिसार के गाँव न्यौली कलां से आकर आबाद किया था। ढ़ाण्डा जन इस गाँव के खेड़ापति हैं तथा वर्तमान में गाँव में ढाण्डाजन के करीब 300 घर हैं ।
1. स्व0 चौ0 भिच्छाराम ढ़ाण्डा नम्बरदार अपने समय के जाने-माने सामाजिक व पंचायती व्यक्ति थे ।
2. स्व0 श्री देवकराम ढ़ाण्डा, स्व० श्री जयबीर ढ़ाण्डा तथा श्री त्रिलोक सिंह ढ़ाण्डा अपने समय के कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे । 3. डॉ0 रणबीर सिंह ढ़ाण्डा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
4. श्री रवीन्द्र ढाण्डा, बी०एस०एफ० में कमान्डेंट के पद पर कार्यरत हैं।
5. स्व. बलदेव सिंह ढ़ाण्डा ( 1965 से 1984 ) 5 बार सरपंच रहे । वे अपने समय के जाने-माने सामाजिक व पंचायती व्यक्ति थे ।
6. रत्तनसिंह ढ़ाण्डा ये गावं के नम्बरदार एवं सरपंच भी रहे ।
7. गुरूदीप सिंह सुपुत्र श्री रत्तन सिंह वर्तमान में गांव के नम्बरदार हैं । वे सामाजिक एवं पंचायती व्यक्ति हैं ।
8. शहीद अशोक कुमार ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री ओमप्रकाश भारतीय सेना में ( 1995 में वे वतन के लिए शहीद हो गए ।)
1. श्री ओम प्रकाश ढ़ाण्डा (पूर्व सरपंच) 9996612009
2. श्री रमेश ढ़ाण्डा 7015857230
3. श्री बलकार ढ़ाण्डा 8053653066
4. श्री रामबीर ढ़ाण्डा 9991942714
5. श्री गुरूदीप सिंह नम्बरदार 9416161894