इस गाँव में महला गोत्रिय जन लगभग 125 वर्ष पूर्व दय्यड़ गाँव जो भट्टू के समीप है से आकर आबाद हुए थे । इसके साथ ही सन् 1885 में डिंग गाँव से चलकर मावलिया - जन भी इस गाँव में अवस्थित हुए थे। वर्तमान में मावलिया परिवार के 50 घर हैं । यद्यपि दोनों ही एक रक्त के वंशज हैं लेकिन भाषा भेद से नाम महला, मावलिया लिखते हैं । जो कि ढ़ाण्डा गोत्र के शाखा गोत्र हैं । यह जानकारी श्री महेन्द्र सिंह मावलिया से प्राप्त हुई है ।
1. श्री राजेन्द्र सिंह मावलिया, एस. ई. बी एण्ड आर. हरियाणा ।
2. श्री सुखवीर सिंह मावलिया, EXN B & R पंचकुला हरियाणा ।
3. श्री प्रहलाद सिंह मावलिया, लेक्चरर सी. सै0 स्कूल टोहाना ।
4. श्री पवन कुमार मावलिया, लेक्चरर स्कूल कैडर ।
1. श्री ओम प्रकाश महला 9813762148
2. श्री महेन्द्र सिंह मावलिया 9992174507
3. श्री प्रहलाद सिंह मावलिया 9466376472
4. श्री जयप्रकाश मावलिया सरपंच- 9466070081