गाँव डाबड़ा जिला मुख्यालय हिसार से 8 कि०मी० की दूरी पर पूर्व दक्षिण दिशा में आवासित है । मावलिया (ढ़ाण्डा) गोत्र के लोग लगभग 200 साल पहले राजस्थान के गाँव नागल मावलिया तहसील पलसाना जिला सीकर से चलकर महरौली (दिल्ली) आये और फिर वहां से चलकर गाँव सातरोड़ में अल्प समय तक रहे और वहां से पलायन करके गाँव डाबड़ा में आबाद हुए। गाँव में गोत्र के लगभग 100 घर हैं । यह जानकारी चौ० कंवल सिंह पूर्व मंत्री ने दी ।
1. स्व0 कैप्टन रणजीत सिंह देश, विभाजन के समय, कैबिनेट मन्त्री रहे। सन् 1952 में भी ये पूर्वी पंजाब में भी विधायक रहे ।
2. सन् 1967-68 में स्व0 हरि सिंह भगवत दयाल शर्मा व राव वीरेन्द्र सिंह की कैबिनेट में मंत्री रहे ।
3. चौ0 कंवल सिंह 1977 से 1982 तक विधायक रहे सन् 1996 में फिर विधायक बने व जनवरी 1997 में चौ0 बन्सीलाल के मन्त्री मण्डल में पंचायत व विकास मन्त्री रहे ।
4. चौ0 पूर्ण सिंह डाबड़ा सन् 2000 से 2005 तक विधायक रहे ।
5. चौ0 धर्म सिंह आई०पी०एस० संयुक्त पंजाब में आई0 जी0 पुलिस रहे ।
6. स्व0 कैप्टन बलराज सिंह नेवी में कैप्टन के समकक्ष पद पर रहे।
7. चौ0 रणधीर सिंह एयर इण्डिया में महा प्रबन्धक के उच्च पद पर रहे।
8. चौ0 बलजीत सिंह एयर इण्डिया में मैनेजर रहे ।
9. डॉ0 देवेन्द्र सिंह पुत्र कैप्टन रणजीत सिंह, एम०बी०बी०एस० करने के बाद इग्लैण्ड में जी०डी० हैं ।
10. डॉ0 रवी मोहिल पुत्र चौ० कल्याण सिंह सफदरजंग हस्पताल दिल्ली में कैन्सर सर्जन है ।
11. डॉ0 संजीव मोहिल पुत्र चौ० रणधीर सिंह कारडियोलोजिस्ट अमेरिका में है ।
12. डॉ0 शालीना पुत्री चौ० रणधीर सिंह अमेरिका में दन्त चिकित्सक है।
13. डॉ0 रणदीप सिंह मोहिल पुत्र डॉ० देवेन्द्र सिंह इग्लैण्ड में आर्थो विशेषज्ञ है।
14. चौ0 बलजीत सिंह पुत्र चौ० ओम प्रकाश डॉरेक्टर स्टोर प्रचेज एच०ए०यू०हिसार ।
15. डॉ0 परमजीत सिंह पुत्र चौ० हरि सिंह समाज सेवी व समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे । दीन हीन की सेवा करना उनका पहला धर्म था ।
16. स्व. श्री शमशेर सिंह सुपुत्र स्व. सरदार हरिसिंह समाजवादी विचारधारा के प्रवर्तक एवं पंचायती व्यक्ति ।
1. चौ0 कंवल सिंह 9416032505
2. चौ0 पूर्ण सिंह डाबड़ा 9416040942
3. चौ0 बलजीत सिंह 9416322592