गाँववासी श्री ओम प्रकाश महलान ने बताया कि विक्रमी सम्वत् 1840 में दादा छाजूराम ढ़ाण्डा जिला जीन्द के गाँव ढ़ाण्डा खेड़ी से आकर आबाद हुए थे । वर्तमान में गाँव में ढ़ाण्डा गोत्र के लगभग 11 व 12 घर हैं । गाँव का आपसी भाई चारा सुदृढ़ है ।
1. स्वर्गीय श्री लज्जेराम आजाद हिन्द फौज में 1945 में सिंगापुर में शहीद हुए ।
2. स्वर्गीय श्री उदमीराम महलान उर्फ पदडईया अपने समय के मशहूर पहलवान हुए ।
1. श्री ओम प्रकाश महलान 9896939424
2. श्री रामबीर महलान 9991912025