इस गाँव में निवासित महलावत क्षत्रिय - जन जिला झुंझनूं (राजस्थान ) के गाँव अजारी से चलकर सन् 1205 में बावल के पूर्व - उत्तर में माजरी सीसर नामक खेड़े (जो कि बावल से 2 मील की दूरी पर स्थित है तथा जिसका अस्तित्व बावल में समाविष्ट हो गया है । पर अल्प काल समय व्यतीत कर बावल गाँव में बस गए। बन्दोबस्त के रिकार्ड अनुसार बावल गांव में बिस्वेदारी की 20 पत्तियां है। जिनमें से 8 पत्तियां महलावत जाटों की हैं। सामाजिक दृष्टि से चौरासी गाँव के समूह को बावल चौरासी के नाम से पुकारा जाता है । जिसका मुख्यालय भी बावल में है । तथा बावल चौरासी खाप का प्रधान भी महला जाट है। जिसका चयन बावल गाँव में की होता है। वर्तमान में जिसके प्रधान श्री दलीप सिंह हैं व सचिव श्री राजेन्द्र सिंह महलावत एडवोकेट हैं। बावल में नगरपालिका के प्रधान भी श्री अमर सिंह महलावत हैं। बावल का महत्त्व इस दृष्टि से भी है कि झज्जर के नवाब के पतन के बाद यहां नाभा रियासत का मुख्यालय भी झज्जर - नवाब के जुल्मों का मुकाबला यहां के महलावत लोगों ने बड़ी वीरता से किया जो अलग वर्णित पुस्तक का विषय है ।
1. श्री मोहर सिंह महलावत सी. आर. पी. एफ. से डी.आई.जी. के पद से सेवानिवृत्त ।
2. श्री सुरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मक्खनलाल, हरियाणा सिंविल सेवा (न्यायिक) सीनियर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं ।
3. श्री रामेश्वरदयाल महलावत, संयुक्त पंजाब में राष्ट्रीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता की सर्कल कबड्डी में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व किया व कलर होल्डर रहे ।
4. श्री टेकचन्द सुपुत्र श्री रमेश पुत्र मनसाराम दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्यूनेशिया में आयोजित गोला फैकने में द्वितीय स्थान पर रहे। अब एशियन गेम्स में चयन ।
5. श्री भगतराम महलावत सन् 2002 में त्राल (जम्मू-कश्मीर) में शहीद हुए ।
6. अनामिका सुपुत्री श्री राजेन्द्र सिंह जैलदार बावल तेलंगाना में सब जज के पद पर कार्यरत ।
7. श्री रामकिशन महलावत उच्च कोटी के सामाजिक पंचायती तथा जाट जाति द्वारा चलाये गए जाट आरक्षण आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं ।
8. श्री राजेन्द्र सिंह महलावत वकील प्रसिद्ध समाजसेवी व वर्तमान में बावल 84 खाप के सचिव भी हैं ।
1. श्री रामकिशन महलावत 9416886470
2. श्री राजेन्द्र सिंह महलावत जैलदार 9416287817
3. श्री राजेन्द्र सिंह वकील 9416288243