यह गाँव संगतपुरा जिला मुख्यालय जीन्द से पश्चिम दिशा में लगभग 10 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। गांव के बुजुर्ग लोगों के कथनानुसार गाँव मिर्चपुर से चलकर चौ० पदार्थ के वंशज दलपत के पौत्र बल्लु के पुत्र चौ0 सुरत के वंशज शीला ढ़ाण्डा ने विक्रमी सम्वत् 1889 सन् 1832 के आस पास यह गांव आबाद किया था । जीन्द रियासत के तत्कालीन राजा संगत सिंह जिनका सन् 1822 में जुलाई महीने में राज्याभिषेक हुआ था के नाम पर इस गांव का नामकरण संगतपुरा रखा गया। जो कि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। चौ० शीला के साथ एक परिवार लौहकार ( लुहार) समुदाय से तथा एक परिवार जोगी समुदाय से मिर्चपुर गाँव से चलकर यहां आकर बसे थे ।
नोट:- इस गांव के आबाद होने से पहले किंवदन्ती अनुसार यहां मुसलमानों का एक पुराना थेह था जिसको ढेढ़पुरा के नाम से भी जाना जाता रहा है इसलिए यह गाँव ढ़ेढ़पुरा भी कहलाता रहा है ।
1. श्री सुरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री टीका राम तहसीलदार पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा एवं पूर्व सांसद, लोकसभा (भारत सरकार)
2. श्री दिलबाग सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री बलवंत सिंह, Executive Engineer (B&R) Haryana
3. श्री वीरेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री बलवंत सिंह, निदेशक, उद्योग विभाग, हरियाणा सरकार ।
4. श्री रामफल ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री लहना सिंह आई आर. एस. ज्वाईट कमीशनर, इन्कम टैक्स विभाग, भारत सरकार ।
5. श्री सिद्धार्थ ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रामफल ढ़ाण्डा, डी. एस. पी. (एच. पी. एस. ) हरियाणा ।
6. श्री गौरव ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री रामफल ढ़ाण्डा, आई ए. एस. (Allied)
7. श्री सुरेन्द्र ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मा. जय सिंह ढ़ाण्डा कर्नल भारतीय थल सेना ।
8. श्री अजीत पाल ढ़ाण्डा सुपुत्र सुबेदार बलबीर सिंह ढ़ाण्डा, कर्नल भारतीय थल सेना ।
9. श्री बलबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री टीका राम, एस सी. बिजली बोर्ड हरियाणा
10. श्री महेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र स्व0 श्री टीका राम, चीफ इन्जीनियर, बिजली बोर्ड हरियाणा
11. श्री नवीन ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री बलबीर ढ़ाण्डा, सिनियर मैनेजर (सीस्टम ऐनालिस्ट) हार्टट्रोन विभाग हरियाणा
12. श्री अमित सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह, मैनजर टूलाईट कलस्टैनिसी इन्टरनैशल कम्पनी डेलिस (यूएसए) ।
13 सुश्री चेतना सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्री श्री महेन्द्र सिंह, निदेशक सिटी बैंक (इन्टर नैशनल) लन्दन ।
14. श्री महेन्द्र ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री भल्ले राम ढ़ाण्डा, Deput Director Agriculture, Govt of India MBBS MDI
15. श्रीमती शकुन्तला राज पत्नी स्व0 श्री राजेन्द्र ढ़ाण्डा,प्रोफेसर भूगोल (सेवानिवृत्त) एवं महिला समाज सेवी हरियाणा ।
16. श्री जसबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मेहर चन्द ढ़ाण्डा, एस. प्रोफेसर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ।
17. श्री सुलतान ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री भरत सिंह ढ़ाण्डा, एस. प्रोफेसर, चौ० देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा ।
18. श्री राजपाल ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री अभे सिंह पूर्व सरपंच, एस. प्रोफेसर, छोटू राम किसान कॉलेज, जीन्द ।
19. श्री जगबीर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राज समुन्द्र ढ़ाण्डा, मुख्याध्यापक शिक्षा विभाग हरियाणा ।
20. श्री दलबीर सिंह सुपुत्र श्री राज समुन्द्र, MBBS MD (इन्थेसिया)
21. श्रीमती निवेदिता ढ़ाण्डा धर्मपत्नी श्री दलबीर सिंह, MBBS MS (आई सर्जन) ।
22. श्री हरदीप ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री राज समुन्द्र ढ़ाण्डा, B.D. S.
23. श्री कर्मपाल ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री मनफूल सिंह ढ़ाण्डा, MBBS MD (इन्थेसिया) PGI, Rohtak
24. श्रीमती पूनम ढ़ाण्डा धर्मपत्नी कर्मपाल ढ़ाण्डा, MBBS MD PGI Rohtak
25. श्री कुलदीप ढ़ाण्डा सुपत्रु श्री चन्द्र सिह पूर्व सरपंच, Director, Tea Industries Himachi Pardesh गांव संगतपुरा ।
26. चौ० रत्तन सिंह ढ़ाण्डा, राखी बाहरा के पूर्व प्रधान ।
27. सतपाल ढाण्डा (सत्तू ढ़ाण्डा) वर्तमान जिला पार्षद ।
28. श्री महेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा ( SDO ) सेवानिवृत्त सिचाई विभाग ।
29. श्री चन्द्र सिंह ढ़ाण्डा (SDO) बी.एण्ड आर, सेवानिवृत्त ।
30. नीरज ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री चन्द्र सिंह ढ़ाण्डा (Sfotware Eng.) एवं प्रगतीशील बागवान
31. शमशेर सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री भलेराम (भण्ड त्मजण्) ।
32. उमेद सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री बजे सिंह ढ़ाण्डा (H.M Ret.) ।
33. श्री जय प्रकाश ढ़ाण्डा उप कलैक्टर सिचाई विभाग में सेवारत । 34. श्री जय सिंह ढ़ाण्डा (H.M Ret.) ।
35. श्री बलबीर सिंह सुपुत्र श्री दलेल सिंह (H.M Ret.) ।
36. श्री अरूण सिंह ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सुखबीर सिंह ढ़ाण्डा ( ITO Delhi ) ।
37. श्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह ढ़ाण्डा, सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता ।
38. श्री गुसाईया राम गांव के सरपंच व क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ।
39. श्रीमती रितू रानी ढ़ाण्डा लैक्चर स्कूल कैडर ।
40. अनुराधा सुपुत्री श्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा एम. ए. इतिहास बी. एड ।
41. श्री अक्षय ढ़ाण्डा सुपुत्र श्री जयप्रकाश ढ़ाण्डा एम. टैक इलैक्ट्रीक ।
42. श्री बिजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच ।
1. श्री बिजेन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पूर्व सरपंच (9896874200)
2. श्री जगदीश ढ़ाण्डा (9466834771)
3. श्री कुलदीप सिंह ढ़ाण्डा सरपंच (9416510245)
4. श्री सतपाल उर्फ सत्तु ढ़ाण्डा, जिला पार्षद (7015087772)
5. श्री रामफल ढ़ाण्डा (9466075371)
6. श्री उमेद सिंह ढ़ाण्डा, हैडमास्टर रिटायर्ड (9468105694)