यह गाँव आज से 538 वर्ष पूर्व विक्रमी संवत् 1537 सन् 1480 ई० वार सोमवार फाल्गुन शुदी पूर्णमासी को पूज्य दादा रामराज ने गाँव वराह कलां से आकर आबाद किया था। जहां पर गाँव बसाया गया वहां रामराज का पशुओं का बाड़ा (खड़ग ) था जिस कारण गाँव का नामकरण खरकरामजी रखा गया । रामराज जी धार्मिक प्रवृत्ति के थे और उनके वंशज भी उसी परम्परा का पालन आज भी कर रहे हैं। ढ़ाण्डाजन धार्मिक दृष्टि से 'श्री श्यामजी" की पूजा करते हैं तथा द्वादशी के दिन दूध न बिलोकर उस पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। खरकरामजी गांव को धर्मनगरी (धारा नगरी) के नाम से भी पुकारा जाता है। यहां का निराकार मन्दिर अत्यन्त प्रसिद्ध है। जहां मूर्ति का विधान न होकर के श्रद्धालुओं का मिट्टी से तिलक किया जाता है। इस मन्दिर के दर्शन करने पूजा अर्चना के लिए देश के कोने-2 से लाखों श्रद्धालु फाल्गुन मास में होलिकोत्सव पर एकत्रित होते हैं। लगभग सभी जातियों के लोग यहां स्नेह से रहते हैं। यह गाँव वराह खाप के अन्तर्गत आने वाले 17 गांवों में से पंचायती परम्पराओं का पालन करने वाला प्रमुख गाँव समझा जाता है ।
1. श्री चन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री ढ़ाण्डा कैप्टन रिटायर्ड ।
2. श्री धर्म चन्द ढ़ाण्डा पुत्र श्री लिछमन एक्स सरपंच कैप्टन रिटायर्ड ।
3. श्री सुरेश ढ़ाण्डा पुत्र श्री सूरजमल ढ़ाण्डा सेना में सूबेदार मेजर रहे ।
4. स्व0 श्री औमा सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री माईया राम ढ़ाण्डा,
डी. एम. दी जीन्द केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जीन्द के सम्मानित पद पर रहे ।
5. डॉ. कृष्ण ढ़ाण्डा पुत्र श्री महाबीर ढ़ाण्डा एम. बी. बी. एस. व एम डी. डाक्टर है ।
6. डॉ. सुनील ढ़ाण्डा पुत्र श्री औमा सिंह ढाण्डा, चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है ।
7. श्रीमती सुमेधा ढ़ाण्डा पत्नी डॉ. सुनील ढ़ाण्डा, जूनियर लेक्चरर स्कूल कैडर, हिसार में कार्यरत है ।
8. दलबीर ढ़ाण्डा पुत्री श्री बेद सिंह ढ़ाण्डा सेना मे एस. डी. ओ., सड़क निर्माण के पद पर कार्यरत है ।
9. श्री आशीष ढाण्डा पुत्र श्री जयपाल ढ़ाण्डा, दिल्ली पुलिस हरियाणा बिजली बोर्ड में एस. डी. ओ. के पद पर कार्यरत हैं ।
10. श्री धर्मपाल ढ़ाण्डा पुत्र श्री रामसिंह ढ़ाण्डा सैन्ट्रल स्कूल में डी. पी. के पद से सेवानिवृत्त हुए है ।
11. श्री शमशेर ढ़ाण्डा पुत्र श्री औमप्रकाश ढ़ाण्डा , खेल विभाग में कोच के पद पर कार्यरत है ।
12. डॉ देवेन्द्र ढ़ाण्डा पुत्र श्री पालाराम एम. वी. एस. ई. पशुपालन विभाग में कार्यरत है ।
13. श्री राममेहर ढ़ाण्डा पुत्र श्री सूरजमल एक्स सरपंच बिजली विभाग से अंडर सैक्टरी के पद से सेवानिवृत्त हुए है ।
14. स्व. श्री इन्द्र सिंह ढ़ाण्डा पुत्र श्री रणसिंह ढ़ाण्डा एस. डी. ओ., बी एण्ड आर से सेवानिवृत्त हुए है ।
15. श्री नेहरू ढ़ाण्डा पुत्र सूबे सिंह ढ़ाण्डा ऐयरफोर्स में वारन्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं ।
16. सूबेदार वेद सिंह ढ़ाण्डा, सामाजिक व पंचायती व्यक्ति हैं ।
17. कुमारी सवेता ढ़ाण्डा पुत्री नेहरू ढ़ाण्डा, पी. एच. डी.
18. श्रीमती रीटा देवी धर्मपत्नी श्री अनील कुमार ढ़ाण्डा सदस्या ब्लाक समिति, जीन्द
1. श्री सत्यवान ढाण्डा 96716-30650
2. श्री रोहताश ढ़ाण्डा 94665-84898
3. श्री राममेहर ढ़ाण्डा 92554-7421
4. श्री रमेश ढ़ाण्डा 94664-47407
5. कैप्टन चन्द्र सिंह 98965-39748
6. श्री नफे सिंह 94680-66735