गाँव हाट सफीदों तहसील मुख्यालय से सफीदों - गोहाना सड़क पर दक्षिण दिशा में 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव के ही श्री राममेहर ढाडा के कथनानुसार 5-6 पीढ़ी पहले गांव किठाना से आकर ध्यानी की देहली पर आकर बसे थे। वर्तमान में गांव में ढाण्डा, गोत्र के 5-6 घर हैं ।
1. श्री राममेहर सिंह ढाण्डा 8278352239
2. श्री राजेन्द्र ढाण्डा 8397066046