इस गाँव में राजस्थान प्रान्त के गाँव धांसु से चलकर कुछ ढ़ाण्डा पूर्वज पहले गाँव दनौदा में आकर बसे तत्पश्चात् जब गाँव दुर्जनपुर आबाद हुआ तो दनौदा से चलकर ढ़ाण्डा पूर्वज आज से लगभग 6 पीढ़ी पूर्व यहां आकर बस गए। वर्तमान में ढ़ाण्डा गोत्र के 20-22 घर हैं। यह जानकारी गाँव के श्री रामफल ढ़ाण्डा पुत्र श्री मुंशीराम, श्री राजबीर ढाण्डा सुपुत्र श्री फतेह सिंह ढ़ाण्डा ने संयुक्त रूप से दी है ।
1. श्री रामफल ढ़ाण्डा 9416701455
2. श्री राजबीर ढ़ाण्डा 9466647539