यह गाँव जीन्द मुख्यालय से 8 कि0मी0 की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है। गाँव के सामाजिक व्यक्ति श्री दरिया सिंह महला अनुसार जब गाँव आबाद हुआ उसी वक्त महला गोत्र के लोग भी करसिन्धु, खेड़ा से आकर बसे थे । महला गोत्र के लोग करसिन्धु खेड़ा के भान्जे हैं। गाँव में महला गोत्र के लगभग 40 घर हैं। श्री दरिया सिंह महला अपने समय के जाने-माने प्रसिद्ध कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं।
1. श्री दरिया सिंह महला 9812118906