यह गाँव लगभग 25 वर्ष पूर्व नरवाल गोत्रिय जनों ने बसाया था । इनके साथ ही मिर्चपुर से चलकर रिढ़ाणा बसासत कर ढ़ाण्डा लोग भी भड़ताना आकर बस गए। वर्तमान में इनके 25 घर हैं । एक ढ़ाण्डा पूर्वज नरवाल की देहली पर आकर आबाद हुआ था ।
1. श्री सुरेन्द्र सुपुत्र श्री वेदप्रकाश ढ़ाण्डा सेना में बॉक्सिंग कोच के पद पर सेवारत हैं।
2. श्री ओमप्रकाश ढ़ाण्डा समाजसेवी व पंचायती व्यक्ति हैं ।
1. श्री ओमप्रकाश ढाण्डा, 8222044001, 8222044004
2. श्री बलवान ढाण्डा 9467446445
3. श्री राजबीर ढाण्डा 9466407201